भिवंडी बहुजन वंचित आघाडी में बड़ी सेंध लोक सभा अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ RPI (एकतावादी) में प्रवेश

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगभग 20 वर्षों से एडवोकेट बाला साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में काम करने वाले महबूब पाशा शेख अपने सैकड़ों कार्यकर्ता से साथ आज आरपीआई ( एकतावादी) पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष विकास निकम के अध्यक्षता में प्रवेश किया.वही पर प्रदेश अध्यक्ष विकास निकम ने भिवंडी शहर अध्यक्ष पद देकर उनका स्वागत किया है। 
 
बतादें कि महबूब पाशा शेख बहुजन वंचित आघाडी में लगभग 20 वर्ष से शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष आदि पदों पर कार्यरत रहकर सदैव पार्टी व पक्ष हित के लिए कार्य किया.वही पर विभिन्न समाजिक मुद्दे पर आवाज़ बुलंद किया है इसके कारण सभी धर्मों में इनकी एक अलग पहचान बनी हुई है.आज आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष विकास निकम ने पाटी में प्रवेश करा‌ कर भिवंडी शहर की जिम्मेदारी सौंप दी है। वही पर शांतिनगर स्थित गोविन्द नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन विकास निकम हाथों संपन्न है इस अवसर पर आरपीआय (एकतावादी) नेता सुरेश म्हस्के, भिवंडी शहर सविव संदीप वाणी,अल्पसंख्याक शहराध्यक्ष अशफाक शेख,व्ही एन ग्रुप के अध्यक्ष रविंद्र आर.चव्हाण, विलास पांचाल, अशोक गायकवाड, साजिद शेख,राशिद शेख, तनवीर खान,बिलाल कुरेशी, इरफान शेख,रमेश निकम, बिभीषण उबाले, आयाज शेख, इब्राहिम अंसारी ,मुकेश सालवी इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट