प्रसिद्ध साक्रादेवी मंदिर की दानपेटी चोरी।


भिवंडी शहर के कल्याण नाका स्थित प्रसिद्ध साक्रादेवी मंदिर की दानपेटी चोरों द्वारा चोरी कर फरार होने की घटना मंगलवाार की  मध्यरात्रि  घटित हुई है, इस घटना के बाद देवी के भक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त है।शहर के साक्रादेवी पूर्वव कालसे  भक्तों का नवसाला पावणारी देवी के रूप में प्रसिद्ध है।


उक्त मंदिर के स्टील के दरवाजे को चोरों ने किसी प्रकार खोलकर  मंदिर में ३ हजार रुपये कीमत की लकडी व उसपर स्टील के आवरण की दान पेटी जिसमें ६० हजार रुपये सहित कुल ६३ हजार रुपये  चोर चोरी कर फरार हो गए हैं।गौरतलब है कि जब सुबह के समय देवी की पूजा करने हेतु नागरिक मंदिर में आए तो देखा कि दानपेटी गायब है। उक्त चोरी प्रकरण में साक्रादेवी मंदिर के विश्वस्त विलास शंकर मोरे ने शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध ) ए.एच.पवार कर रहे हैं।       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट