19 दिसंबर को होगा अपना पूर्वांचल महासंघ का वार्षिक अधिवेशन

मुंबई ।। पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने वाले संगठन अपना पूर्वांचल महासंघ ने आज अपने वार्षिक अधिवेशन की घोषणा की। आयोजन बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर मार्गदर्शन किया। अधिवेशन शनिवार 19 दिसंबर 2020 को भायंदर के श्री एल आर तिवारी कॉलेज के उत्सव हाल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम, "उभरता पूर्वांचल" और स्लोगन जय पूर्वांचल तय पूर्वांचल रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' तथा पूर्वांचल के और भी प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न क्षेत्र के उद्यमी लोगों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया है। इसके अंतर्गत व्यापार, शिक्षा, तकनीकी, और समाजसेवा से अग्रणी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अपना पूर्वांचल महासंघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार नवीन पांडेय, अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार दुबे, प्रिंसिपल अमित सिंह, समाजसेवी अरविंद मिश्रा, प्रोफेसर रवि रमेशचंद्र, फूलचंद दिक्षित, मनोज राय, तथा श्रीमती अंजली शुक्ला ने भी अपने सुझाव दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट