भिवंडी में आठ किलो गाजा जब्त। पुलिस कार्रवाई में 10 लाख रुपये नकद तथा तलवार बरामद

भिवंडी ।।  भिवंडी शहर में अमली पदार्थों का व्यवसाय  बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है जिस कारण शहर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवंडी शहर में  शांतीनगर पुलिस व अपराध  शाखा भिवंडी द्वारा संयुक्त रूप से दो अलग-अलग  कार्रवाई में ई लगभग  8 किलो गांजा , दस लाख रुपया नकद व दो तलवार जब्त किया है।एक ही दिन दो कार्रवाई होने के कारण अमली पदार्थ विक्री करने वालों में हडकंम मचा हुआ है ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में  अपराध  शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को खबरी द्वारा शांतीनगर क्षेत्र के गायत्री नगर स्थित  रिजवान खुर्शीद खान 24 के घर में शस्त्र रखने की जानकारी मिलते ही पुलिस उप निरी शरद बरकडे , सहा पु उप निरी रामसिंह चव्हाण कर्मचारी शिरसाठ ,पाटील ,अल्हाट,चौधरी ,कुंभार पर आधारित पुलिस पथक ने संशयित व्यक्ति के  घर  छापा मारा तो घर में   दो धारदार तलवार मिली और घर की तलाशी ली तो घर में  3 किलो 250 ग्राम का  98 हजार 500 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया तथा आरोपी  सहित मामले को अपराध शाखा ने शांतीनगर पुलिस  स्टेशन को हस्तांतरित कर दिया है। इसी प्रकार  शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने कुछ व्यक्तियों द्वारा  गांजा विक्री करने की जानकारी  पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के संज्ञान में आई थी कि शहर कि अवैध रूप से  अमली पदार्थों की विक्री जारी है ,जिसके अनुसार कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए जाने के कारण सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोल,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत ,पु निरी किरण काबाडी के मार्गदर्शन में  स पु निरी कैलास टोकले ,सहा पु उप निरी शेलके ,कर्मचारी वडे ,दलवी, इंगले,पाटील ,कापरे,पाटील पर आधारित पथक ने शांतीनगर केजीएन भाजी मार्केट स्थित अब्दुल कादर अब्दुल जब्बार शेख ,46 ,अकबर हुसेन अब्दुल अजीज शेख 45 दोनों निवासी शांतीनगर को हिरासत में लेकर घर की  तलाशी तो 4 किलो 970 ग्राम का  98 हजार 940 रुपये का गांजा सहित नकद 10 हजार रुपया व दो मोबाईल इस प्रकार कुल 11 लाख 41 हजार 910 रुपये का मुद्देमाल जब्त करने में  शांतीनगर पुलिस  सफल हुई है  ।

        गौरतलब है कि भिवंडी शहर के शांतीनगर क्षेत्र में एक ही दिन शांतीनगर पुलिस व अपराध शाखा  द्वारा संयुक्त रूप से की गई दोनों कार्रवाई  करते हुए लगभग  8 किलो गांजा जब्त कर लिया है जिसकारण अमली पदार्थ विक्री व्यवसाय करने वालों में हडकंम मचा हुआ है।इसी प्रकार  शहर के अमली पदार्थ विक्री बाबत नागरिकों द्वारा आगे बढकर शिकायत करें पुलिस इसपर तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए  कार्रवाई करेगी  इस प्रकार जानकारी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद में दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट