वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 07, 2020
- 638 views
जीरापुर ,राजगढ़
चोरी किये गए 03 ट्रेक्टर , तीन मोटर साइकल सहित कुल 16 लाख 25 हजार का मशरूका भी किया जप्त
जिला पुलिस कप्तान श प्रदीप शर्मा के निर्देशन में वाहन चोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस की टीम को मिल रही लगातार सफलता जिसके चलते थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने विशेष प्रयास कर ट्रैक्टर सहित मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. एस. दंडोतिया व एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरापुर उनि रमाकांत उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधियों को पकड़ कर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
दिनांक 06.12.2020 को थाना प्रभारी जीरापुर उनि रमाकांत उपाध्याय को अपने विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना के हमराह बल के साथ ग्राम गागोरनी थाना सुसनेर मे अर्जुन सिंह पिता भगवानसिंह सोंधिया के घर दबिश दी गई जिसके कब्जे थाना जीरापुर के अपराध क्रमांक अप. क्र. 467/20 धारा 379 भादवि का मशरूका एक ट्रैक्टर पावरट्रेक नीले रंग का मय ट्राली के जिसका रजिस्ट्रेशन न.MP-39-AC-9810 चैचिस न.T053471169KJ इंजन न.E3530309 कीमती 5,00,000/ रुपए का विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अर्जुन के घर की तलाशी लेने पर उसके घर में से एक मो.सा.एचएफ डीलक्स बिना नम्बर की जिसका चैचिस न.MBLHAR050H9M10224 इंजन न.HA11EPH9M11987 कीमती 50000/रुपये की जप्त की गई साथ ही अर्जुन का मेमोरेण्डम लिया गया, मेमोरेण्डम के आधार पर ग्राम गुंदलावदा थाना सुसनेर पहुंचकर दबिश दी गई जहां से अर्जुन के साथी आरोपी जितेन्द्र सोंधिया व उसका दोस्त कमल सोंधिया निवासी ग्राम गोबर्धनपुरा थाना जीरापुर का मिला जिन्हे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होने अपराध धारा सदर में धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो पृथक पृथक लेख कराये जिन्होने ग्राम काशीखेड़ी, जीरापुर व ग्राम खारपा से ट्रेक्टर चोरी करना बताया तथा जितेन्द्र ने ग्राम खारपा से चोरी किया ट्रेक्टर घर के पीछे रखा होना बताया जिसे जितेन्द्र के कब्जे से थाना हाजा के अप.क्र.478/20 धारा 379 भादवि का मशरूका होने से एक
फार्मट्रेक ट्रेक्टर बिना नम्बर का जिसका चैचिस नम्बर T052427524BG तथा इंजन नम्बर E2433474 कीमती 5,00,000/रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया घर पर बिना नम्बर की मोटरसायकिल हीरो होण्ड़ा स्प्लेण्डर नीले काले रंग की जिसका इंजन नम्बर HA10EA9HE03766 तथा चैचिस नम्बर MBLHA10EE9HE03819 कीमती 40000/रूपये के बारे में पूछा तो जितेन्द्र सोंधिया ने उज्जैन से चोरी करना बताया तथा एक मोटर सायकिल होण्ड़ा साईन सिल्वर कलर की बिना नम्बर जिसका इंजन नम्बर JC65ED0011454 तथा चैचिस नम्बर ME4JC65CDKD004105 कीमती 35000/रूपये के बारे में पूछा तो कमल सोंधिया ने उक्त मोटरसायकिल को इंदौर से चोरी करना बताया।
उक्त वाहन चोरो के कब्जे से 2 ट्रेक्टर व तीन मोटर साइकल सहित कुल मशरूका 11,25,000/रूपये का जप्त करने मे जीरापुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा पूर्व में भी जीरापुर थाना क्षेत्र से 5 लाख कीमती एक अन्य ट्रैक्टर फार्म ट्रेक चोरी किया था जिसे पुलिस के दबाव के चलते हैं कुछ समय बाद वे मौके पर ही छोड़कर भाग गए थे, जिसे मौके से तत्काल जप्त किया गया परंतु अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे वहीं जिला पुलिस की पुलिस टीम ने लगातार दबाव बनाते हुए आरोपियों को अपने शिकंजे में ले ही लिया। जिला पुलिस कप्तान द्वारा की गई सराहनीय कार्यवाही पर पूरी पुलिस टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया है।
उक्त तत्पर एवं सकारात्मक कार्यवाही में एसएचओ उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, सउनि एचएस काकरवाल, सउनि टी पी मेहरा, आर.900 विष्णु आर. 342 फतेहसिहं, आऱ. 689 श्रीकांत, आर 1012 दिलीप आऱ. 163 कमल सिंह, आऱ. 138 महेन्द्र, आर. 772 धर्मेन्द्र आऱ. 237 गणेश व चालक आर.670 मिथुन का सराहनीय सहयोग रहा।
वहीं इस पूरे मामले में आरोपियों की धरपकड़ हेतु तकनीकी सहयोग देते हुए साइबर सेल से आर. शशांक, आर रवि कुशवाह, आर. प्रदीप शर्मा एवं आऱ पवन की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है ।
रिपोर्टर