हाईवे पर चोरी करने वाले चोरों की टोली गिरफ्तार. हथियार भी बरामद।

भिवंडी।। भिवंडी नासिक - ठाणे - कल्याण हाइवे पर जबरन चोरी तथा छिनैती की अनेक घटनाएं घटित हो रही है.इस प्रकार के चोरी तथा छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थानों को गश्त बढ़ाने के लिए आदेश दिया है.इसी क्रम में कोन गांव पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है वही पर उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार येवई नाका पर स्थित सिंह ट्रांस्पोर्ट के स्टाफ रूम के सामने रफिक अहमद जाहिरुद्दीन खान (38) टेम्पों चालक ने रात में अपना टेंम्पों लगाकर सो रहा था.इसी दरमियान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन चोरों ने आकर ड्राइवर से गाली गलौज करते हुए टेम्पों का केबिन खोलने के लिए कहा. इससे घबराकर ट्रेप्पों चालक ने अपना ट्रेम्पों चालूकर नासिक की तरफ भागने लगा.राजनोली नाका के पास चोरों ने जबरन ट्रेम्पों रोक कर रफीक का मोबाइल फोन, ड्राइवर लाइसेंस, आधारकार्ड सहित नकद कुल 11,300 रुपये के मुद्देमाल छीनकर कल्याण की तरफ भाग निकलें.राजनोली नाका पर गश्त कर रहे कोन गांव पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, पुलिस उप निरीक्षक डी.पी.नागरे,पुलिस हवलदार शिंदे,मोरे,पुलिस नाईक पवार,पुलिस सिपाही दहिफले व ढवले तथा वाहतुक शाखा के अंमलदार ने चोरों का पिछाकर गिरफ्तार कर लिया.तीनों के तलाशी के दरमियान उनके पास से फायटर,दो चापर,लकड़ी का डंडा, गुनाह में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल व ड्राइवर से छीने गये मोबाइल फोन, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि महत्वपूर्ण कागज़ पत्र कुल 71,300 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया।
इस घटना में तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर आकाश राजेश कंडारे ( 25), फरमान सलीम शेख (21) व वरून चंद्रकांत मिश्रा ( 21) तीनों कल्याण (पश्चिम) के निवासी होने की जानकारी मिली। वही पर गिरफ्तार आरोपी आकाश राजेश कंडारे के खिलाफ खड़कपाडा पुलिस थाना ,कल्याण व महात्मा फुले चौक पुलिस थाना सहित कल्याण के विभिन्न पुलिस थानों में 14 गुनाह दर्ज है। इसी प्रकार फरमान सलीम शेख के खिलाफ घरफोड़ी सहित विभिन्न चोरी के तीन मामले दर्ज है। कोन गांव पुलिस ने रफीक अहमद जाहिरूद्दीन खान की शिकायत पर भादंवि के कलम 394,341,504,506(2),427,34 सहित भारतीय हथियार कायदा कलम 4,27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट