भिवंडी में दो देशी कट्टा जब्त चार गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दो अलग - अलग क्षेत्रों से चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देशी कट्टे व चार जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है.पहली घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंर्तगत मिल्लतनगर स्थित अलनूर गर्ल्स  हाईस्कूल के सामने शाम सात बजे के दरम्यान दो व्यक्ति संदिग्ध स्थित में घूमते दिखाई पड़े.पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर भागने की कोशिश की.पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उनके पास से देशी बनावट कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया हैं.पुलिस ने मोहम्मद हनिफ नईमुद्दीन शेख ( 28) निवासी नदीनाका व सैफ एजाज मोमीन (24) निवासी म्हाडा कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है। 

दूसरी घटना शांतिनगर पाइप लाइन स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास रात 12 बजे के दरम्यान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे.संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अतिक अहमद जुबेर अहमद अन्सारी (22) निवासी रेहमतपुरा ,व साहिल मोहम्मद अजहर अन्सारी (19) निवासी गुलजार नगर को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली. उनके पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. वही पर पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराऒं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट