विभिन्न मांगों को लेकर गरजे भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नेता

रिपोर्ट - सन्तोष यादव

कोखराज कौशांबी ।। कोखराज  किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिराथू तहसील के काशिया पश्चिम में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि किसानों को समय पर बिजली की आपूर्ति नहीं दी जाती है जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई बाधित हो जाती है उन्होंने कहा कि नहरों में समय से पानी नहीं छोड़ा जाता है जिससे फसलों की सिंचाई में किसानों की दिक्कतें होती हैं इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र पांडेय ने कहा कि आवारा पशु खेत की फसलों को नष्ट कर रहे हैं इन पर रोक लगाने का प्रयास सरकार और उनके नुमाइंदों द्वारा नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए वरना भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी अधिकारियों की नींद उड़ा देंगे

इस मौके पर राजवीर सिंह मुंडेथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष,जिला सचिव आफत हसन,मन्नू हासमी, राष्ट्रीय महा सचिव, ब्रजकिशोर, प्रदेश अध्यक्ष,नरेंद्र पांडेय ,बुदुल उर्फ शिव कुमार सरोज युवा जिला अध्यक्ष, महिला जिला अध्यक्ष प्रिया त्रिपाठी तंब्बा, मंजू,देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट