एक बार फिर से विवादों में उत्तर भारतीय भवन
- Hindi Samaachar
- Jan 03, 2021
- 265 views
कल्याण : कल्याण के उत्तरभारतीय भवन का निर्माण कार्य फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है। पद और प्रतिष्ठा को लेकर समाज के ट्रस्टी एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं। जो पूरे समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है। बतादें कि उत्तर भारतीय भवन के प्रलंबित कार्य को पूर्ण करने के लिए विजय पंडित ने रविवार शाम एक सभा का आयोजन किया है। सभा में कृपाशंकर सिंह को सर्वानुमति से संस्था का प्रमुख संरक्षक और डा.आर.बी.सिंह के नेतृत्व में ट्रस्टी,कमेटी,मंडल और सलाहकार मंडल आदि पदों पर नियुक्ति करने की घोषणा की गई है। दूसरी तरफ संस्था के कार्याध्यक्ष नागेन्द्रमणि पांडेय ने कहा कि संस्था के नाम पर अनाधिकृत रूप की जाने वाली कार्यक्रम गैरकानूनी है। इस विषय में संस्था से न तो कोई विचार-विमर्श किया है और न ही किसी प्रकार अनुमति ली गई है। नागेन्द्रमणि पांडेय ने कहा कि परिषद की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज के लोगों को दिशाभूल कर उन्हें भ्रमित करने में लगे हैं। वहीं रविवार शाम सभा को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। रही बात उ.भा.समाज कल्याण परिषद के कार्यकाल की तो अवधि काफी पहले समाप्त हो चुका है। समाज की निष्क्रियता और पद प्रतिष्ठा के लालच में जहां भवन का निर्माण कार्य रूका हुआ है वहीं अपनी-अपनी लाल करने की चक्कर में बार-बार समाज को दांव पर लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर