औषधि निरीक्षक ने किया निरीक्षण

सुल्तानपुर ।। प्रथम संदर्भ इकाई का दर्जा प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में मरीजों का ऑपरेशन किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। यहां पर ओटी की सुविधा है। ओटी टेक्नीशियन की तैनाती हुई है। लेकिन सर्जन और एनेस्थीसिया के चिकित्सक का पद रिक्त है, सिर्फ नसबंदी का कार्य किया जाता है। जिसके लिए निर्धारित दिन को सर्जन दूसरे अस्पताल से आते हैं। समुदायिक स्वास्थ्य में स्थापित किए जा रहे ब्लड बैंक स्टोर रूम का शनिवार को औषधि निरीक्षक( ड्रग स्पेक्टर) पीसी रस्तोगी द्वारा निरीक्षण किया गया। अस्पताल में ब्लड के रखरखाव रखने की लिए जांच पड़ताल की गई। तथा प्रस्तावित ब्लड बैंक स्टोर रूम के लिए कमरे का निरीक्षण किया और कमियों को बताया। इस मौके पर डॉ अनिल वर्मा और फार्मासिस्ट अनुराग मिश्रा मौजूद रहे।                         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट