सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश यादव कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

सुइथाकला , जौनपुर 

कोरोना की भयंकर महामारी के दौर में जहां हर कोई अपनी जान बचाकर अपने आपको एक कमरे में कैद कर रहा था जिससे वह  कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से बच जाए,  वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने में वास्तविक लड़ाई लड़ने वाले सच्चे कोरोना योद्धा डॉक्टर आम जनमानस की निस्वार्थ सेवा में समर्पित होकर अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे थे। अपने कर्तव्यों के प्रति ऐसी ही निष्ठा, ईमानदारी, समर्पण तथा अपने कर्तव्य पालन के प्रति समर्पित होने के कारण कोरोना काल में वैश्विक महामारी के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला के अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश यादव  को  पत्रकार समाज कल्याण समिति शाहगंज के अध्यक्ष रामनरेश प्रजापति के नेतृत्व में शाहगंज के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर पत्रकार समाज कल्याण समिति शाहगंज की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व उनकी पूरी टीम को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किए जाने पर केंद्र अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश यादव ने समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल के आह्वान पर पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा देश के असली कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करके चिकित्सकों का उत्साह वर्धन करने के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा समिति के पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 


 मानवाधिकार मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंदल कुमार ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सूर्य प्रकाश यादव को माला पहनाकर पूरी टीम का स्वागत किया।इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष चंद्रजीत यादव,महासचिव अरुण उपाध्याय,तहसील प्रभारी राकेश कुमार यादव, मानवाधिकार मित्र संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सन्दीप कुमार मिश्र सहित पवन कुमार सिंह,मोनू यादव आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट