बिहडा गांव में दो पक्षों में हुआ जमीनी विवाद

  राहुल कुमार मौर्या की रिपोर्ट

वाराणसी, सेवापुरी ।। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड  का तमाजाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक आपको बता दें कि बैनामा की जमीन पर चारदीवारी का निर्माण हुआ था।

 जहां एक पक्ष के लोगों ने यह चारदीवारी को गिराया निरविक्षा चारदीवारी गिराए जाने पर एक पक्ष के लोगों ने स्थानी पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई बताया जाता है कि पाल व सरोज जाति की बस्ती है। जिसमें शिव शंकर सरोज पुत्र फूलचंद्र सरोज ने बैमाना  कराया था जिसमें उस जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कराया गया था जिसको लेकर शिव शंकर सरोज और  दूसरे पक्ष जगनारायण पाल से विवाद हो गया जहां एक पक्ष के लोगों ने चार दिवारी गिरा दिया वही भुक्तभोगी ने पुलिस स्टेशन जाकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट