स्कॉर्पियो एवं नगदी रुपया लेकर भाग रहे चालक को एनएच दो से पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच दो के डीड़ीखीली टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 5 लाख 90 हजार रुपया बरामद किया है। साथ ही  चालक को  गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक जितेंद्र कुमार रांची झारखंड का बताया जा रहा है। जो पंडरा  थाना अध्यक्ष की गाड़ी का प्राइवेट चालाक है। बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति स्कॉर्पियो एवं नगदी  लेकर उत्तर प्रदेश के तरफ भाग रहा है। जिसके बाद दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु तत्काल टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की गई। जहां पर उसे   गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 5लाख 90हजार रुपया बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने  ने बताया कि पंडरा थाना अध्यक्ष की  गाड़ी चलाता था। पैसा चुराने के लालच में गाड़ी एवं पैसा लेकर उत्तर प्रदेश में जा रहा था। पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट