नवार्ड द्वारा संचालित दस दिवसीय जीविका दीदी प्रशिक्षण सम्पन्न, डिटर्जेंट पावडर व फिनाइल बनाने में हुई दक्ष

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक नवार्ड के सौजन्य से श्रीकृष्णा युवा जागृति मंडल मोहनिया के बैनर तले प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाता बाराढ़ी में गांव के जीविका दीदियों के लिए संचालित दस दिवसीय गैर आवासीय स्किल प्रशिक्षण का समापन हो गया।इसका उद्घाटन जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक अंजनी प्रसाद व दीपक कुमार भगत ने संयुक्त रूप से किया था। प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनर सुदामा प्रसाद,सतीश चंद्र राय व जायप्रकाश गुप्ता ने  जीविका दीदियों को वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर और फिनाइल बनाने के गुण सिखए।बतौर अतिथि संस्था सचिव मनोज यादव ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र में इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।ताकि महिला स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़े। और अन्य महिलाओं को इस उद्योग के प्रति आकर्षित कर। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच वाशिंग पाउडर प्रयोग करने का जागरूकता बढ़े। प्रशिक्षण में लेखपाल जयप्रकाश गुप्ता,सीएम सुनैना गुप्ता व किरण देवी अध्यक्ष सरस्वती देवी सचिव कुसुमलता उपाध्याय कोषाध्यक्ष झुमबाला देवी, चन्द्रकला देवी राधिका देवी पूनम देवी कल्पतिया देवी मनीषा उपाध्याय उषा देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट