दिपावली और छठ पूजा के अवसर पर बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी तैनात
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 31, 2024
- 4 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)-- दिपावली और छठ पूजा के त्योहारों के अवसर पर भगवानपुर के बाजारों में भीड़ बढ़ने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। थाना प्रभारी उदय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान बाजारों में तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस ने बाजारों में यातायात के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। दिपावली और छठ पूजा के अवसर पर शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन ने निम्नलिखित व्यवस्थाएं की हैं:
बाजारों में पुलिस तैनाती। यातायात के लिए विशेष प्रबंध
लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। पुलिस गस्ती लगातार चलायी जा रही है।जिसे भिड़ भाड़ को नियंत्रित किया जा सके।
रिपोर्टर