राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का सरकार को खुली चुनौती

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर)-रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में दोनो तरफ से आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच सरकार के सामने सरकार के हकीकत की पोल खोलते हुए राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने सरकार को खुली चुनौती दे डाली। एनडीए की सरकार के द्वारा उनके ही कर्मचारियों के द्वारा किए गए गलती का परिणाम आज जनता  भोग रही है यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है। किसी का खाता गलत है तो किसी का प्लॉट नंबर गलत है जिसको लेकर किसान आए दिन परिमार्जन के लिए ब्लॉक में आवेदन देते नजर आ रहे हैं। लेकिन किसाने की समस्या का निपटारा नहीं कर किसानों को केवल परेशान किया जा रहा है। किसी का आवेदन 2 साल तो किसी का 1 साल किसी का तीन माह तो किसी का छः महीने से ब्लॉक परिसर पड़ा है।जिसको लेकर किसान के दौड़ने का सिलसिला जारी है। यही नहीं किसी का आवेदन खारिज कर दिया जाता है तो किसी को डीसी एलार के यहां जाने के लिए मजबूर किया जाता है। इतना ही नहीं वहां से काम हो भी जाता है तो प्रखंड परिसर में  उस जमीन को रजिस्टर टू में चढ़ाने के लिए साल भर तक चक्कर लगाना पड़ता है या मोटी रकम देनी पड़ती है। रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का तो दौर तो जारी है मूल हकीकत की बात करने वाला कोई नहीं है। लेकिन इस चुनाव में अहम मुद्दे की बात उठाकर अजीत सिंह ने सरकार को खुली चुनौती दे डाली और कह दिया कि खारिज दाखिल की बात तो छोड़े केवल तेरह दिनों के चुनाव तक पूरे विधानसभा के किसानों का केवल परिमार्जन सरकार करा दे  तो मैं उसका प्रचार करूंगा। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर पाएगी केवल लंबे-लंबे वादे के बातो के अलावा सरकार के पास कुछ नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट