राजगढ पुलिस की कड़िया क्रिमिनल ट्राईब्स पर कार्यवाही 50 लाख रुपए के आभूषणो की बरामदगी


राजस्थान पुलिस ने किया मध्यप्रदेश पुलिस का शुक्रिया


राजगढ़ । फरियादिया किर्ती मेहता पत्नी सौरभ मेहता जाति जैन उम्र 43 वर्ष निवासी 23/वी 70 सीएचबी जौधपुर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.10.2024 को लहरिया रिसोर्ट में शादी का प्रोग्राम था उस दौरान रात 11.00 बजे मेरा पर्स चोरी हो गया। कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में मेरा बैग चोरी कर ले गया जिनमें निम्न आभूषण थे। 4 चुडी- 80ग्राम, 4 चुडी-50 ग्राम, 1 सेट-60 ग्राम, 2 मटर माला-140 ग्राम, 1 बड़ा कंगन-70 ग्राम, 30 ग्राम पाटला चुडी, 1 चैन-10ग्राम, 2 धुडी 12 ग्राम, 4 गजरे 200 ग्राम, 1 बेशलेट-20 ग्राम, एक घडी और 8000 रुपये नकद थे।

जोधपुर पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जिला राजगढ़ पहुंची चोरी की सुचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आदित्य मिश्रा द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु ऊनी उनि राहुल रघुवंशी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर टीम को आरोपीगणों की शिनाख्तगी एवं चोरी गया मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में टीम द्वारा अथक प्रयास कर आरोपीगणो की शिनाख्त कर आरोपी गणों के घर पर दबिश दी आरोपीगण घटना के बाद से घर से फरार हैं परंतु टीम द्वारा चोरी गया मशरूका उनके घर से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है राजगढ पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये के मशरुका की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट