जिला समाहरणालय में 11 वाँ मतदाता दिवस मनाया गया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 25, 2021
- 287 views
नए मतदताओं को पहचान पत्र देकर मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया गया
कैमूर(भभुआ) ।। भभुआ समाहरणालय में 11वा मतदाता दिवस मनाया गया।जिसमें कैमूर डीएम,एसपी,डीडीसी सहित दर्जनों पदाधिकारी और नए मतदाता शामिल हुए।नए मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सभी को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया गया ।जानकारी देते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के जितने भी नए मतदाता हैं जो पहली बार मतदान का अधिकार मिल रहा है उनसे कहना चाहते हैं कि सदियों के संघर्षों के बाद सब को मतदान का अधिकार मिला है पूरी जिम्मेदारी और नैतिकता के साथ अपने मतों का प्रयोग करेंगे। सबके लिए संदेश है आप इस देश के भविष्य निर्माता है। आप जो निर्णय करेंगे उसी के अनुसार हमारा देश की दिशा निर्भर होगी। इसलिए आप अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए मतदान अवश्य करें।
रिपोर्टर