
मुंबई लोकल सेवा आम जनता के लिए जल्द शुरू करने की पहल हुई तेज
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 25, 2021
- 453 views
मुंबई ।। कोरोना के कारण जहां देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है वही आम लोगो की भी आर्थिक हालत खस्ता हाल हो चुकी है हालांकि लाकडाउन में काफी छूट मिलने से कुछ हद तक लोगो ने राहत की सास तो लिया लेकिन लोकल सेवा अभी तक बहाल नही होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही लोकल सेवा जल्द बहाल करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में चर्चा सत्र का आयोजन किया गया ।
विदित हो कि कोरोना के चलते आम जनता की माली हालत खस्ता हो चुकी है हालांकि अब धीरे धीरे काम काज शुरू होने से काफी हद तक लोगो को राहत मिल तो गयी परंतु लोकल सेवा आम जनता के लिए शुरू नही होने से अभी तक लोगो की गाड़ी पटरी पर नही आ सकी है आम जनता के लिए लोकल शुरू करने की लगातार उठ रही मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सल्लागार अजोय मेहता, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आशिषकुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे, सचिव आबासाहेब जराड, बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त इक्बालसिंह चहल, आपत्ती व्यवस्थापन संचालक अभय यावलकर सहित मध्य रेल्वे के महाव्यवस्थापक संजीव मित्तल, पश्चिम रेल्वे के महाव्यवस्थापक आलोक कंसल, मुंबई पोलीस आयुक्त परमबीर सिंह व आरोग्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे इस बैैैकठ में लोकल सेवा शुरू करने पर चर्चा किया गया वही किस तरह लोकल सेवा शुरू किया जाय ताकि गर्दी ना हो इसपर विशेष बल दिया गया मुख्यमंत्री के द्वारा किये जा रहे बैठक को लेकर अब लोकल सेवा आम जनता के लिए जल्द ही शुरू होने के आसार भी झलकने लगे है
रिपोर्टर