
लवली लेडीज बार पर पुलिस का छापा, 23 बार बालाऐ गिरफ्तार व रिहा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 07, 2018
- 674 views
कोन गाँव पुलिस के सरंक्षण में चल रहे दर्जनों आर्केस्ट्रा बार व लाँज ।
भिवंडी शहर के सरवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत लवली लेडीज ऑर्केस्ट्रा बार पर कोनगांव पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके बार मालिक सहित 23 बार बालाओं को गिरफ्तार कर लिया है परंतु पुुलिस स्टेशन में लाकर अश्लिल हावभाव करने प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद रात में ही तुरंत छोड दिया। इस पद्धति से पुुलिस द्वारा की गई से कार्रवाई से पुलिस सवालों के घेरे में है।
भिवंडी शहर के भिवंडी कल्याण रोड पर ग्रामीण क्षेत्र में बडे पैमाने पर लेडीज बार का धंदा खूब फल फूल रहा है इस प्रकार अभद्र व्यवसाय पर पुलिस विभागा द्वारा जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी प्रकार का नजारा कोनगांव पुलिस स्टेशन में रात को देखने को मिला। कोनगांव पुलिस अधिकारी व कर्ममचारियों ने सरवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत लवली ऑर्केस्ट्रा बार पर छापा मारकर अश्लिल हावभाव करने वाली लगभग 23 बार बाला सहित बार मालिक मलिंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. परंतु उसके बाद देर रात को बार बालाओं के विरुद्ध मुंबई पुुलिस कायदा कलम 110, 117 नुसार तथा मालिक मलिंदर सिंह के विरुद्ध 33( W ) नुसार कार्रवाई कर छोड दिया ।
उक्त बार पर जैसे तैसे कार्रवाई कर बार बालाओंको छोड दिया। जिसे बार केे कर्ममचारियों ने सभी बार बालाओं को अक्षरशः मेंढरा सार, आटो रिक्शा व ओमनी कार में ठूंसकर रवाना कर दिया जिसे चित्रिकरण कर रहे प्रतिनिधि के साथ पुलिस स्टेशन परिसर अरे तुुरे की भाषा का प्रयोग करते हुए कैैमरा छीनने का प्रयास किया गया।
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोन गाँव पुलिस के संरक्षण में अब भी दर्जनों आर्केस्ट्रा बार व लार्जिग बोडिग चल रहे है इन आर्केस्ट्रा बार व लाजों में अवैध रुप से आज भी गोरख धंधा चालू है वही पर अवैध धंधा करने वाले की सांस गांठ कोन गाँव पुलिस स्टेशन से रहने के कारण इस गोरख धंधे वालों ने गुंडे पाल रखे है जिसके कारण कोन गाँव पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता के ऊपर हमला करने ,हफ्ता उगाही का फर्जी केस करने जैसे अन्य केस में फंसा कर शिकायतकर्ता का मुंह बंद कर दिया जाता है जिसके कारण कल हुए कोन गाँव पुलिस स्टेशन परिसर में मौजुद आर्केस्ट्रा बार के गुंडे ने मीडिया कर्मी के कैमरा पर हाथ मारना ,अपशब्द कहना जैसे अपमान जनक वारदात का अंजाम दिया गया ।वही पर मौजूद कोन गाँव पुलिस तमाशबीन बनी रही ।
रिपोर्टर