कोई काम नही है मुश्किल जब किया इरादा पक्का

मुंबई । विकलांग सेवा संघ' के अध्यक्ष टीएन ( त्रियुगी नाथ ) दुबे संस्था के विस्तार के मकसद से देश की राजधानी दिल्ली प्रवास के दौरान UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम 2014 की टॉपर सुश्री इरा सिंघल जी से मुलाकात की। इस दौरान दुबे ने सिंघल से विकलांगों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों को लेकर उनसे चर्चा कर सुझाव मांगे,जिसके मद्देनजर सिंघल ने दुबे का मार्गदर्शन कर उनकी संस्था 'नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ' को हर तरह के यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि इरा सिंघल शरीरिक रूप से एक ऐसी अक्षम महिला हैं, जिनकी कहानी से हर कोई प्रेरणा ले सकता है। विकलांग होने के बावजूद वह UPSC की जनरल कैटगरी में टॉप करने वाली देश की पहली प्रतिभागी हैं। उन्‍होंने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून और जज्‍बा हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको अपनी मंजिल हासिल करने से नहीं रोक सकती। इरा ने 2010 में सिविल सर्विस एग्‍जाम दिया था और तब उन्‍हें 815 वीं रैंक मिली थी। शारीरिक रूप से विकलांग होने की वजह से उन्‍हें पोस्टिंग नहीं दी गई। हालांकि उन्‍होंने हार नहीं मानी और सेंट्रल एडमिनिस्‍ट्रेटिव ट्रिब्‍यूनल में केस दायर किया। 2014 में केस जीतने के बाद उन्‍हें हैदराबाद में पोस्टिंग मिली। इस बीच उन्‍होंने अपनी रैंक सुधारने के लिए कोशिशें जारी रखीं। आखिरकार अपने चौथे प्रयास में उन्‍होंने सिविल सर्विस एग्‍जाम की जनरल कैटेगरी में टॉप किया। वर्तमान में ये कस्‍टम एंड एक्‍साइज डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्‍यू सर्विस,दिल्ली में बतौर असिस्‍टेंट कमिश्‍नर काम कर रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट