नगरपालिका सभासद की गोली मारकर हत्या

जौनपुर शहर के “जौनपुर सिटी” रेलवे स्टेशन  के प्लेटफार्म नंबर एक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब शहीद बाबा की मजार के पास पश्चिमी साइड पर गोलियों की तड़ताड़ाहट हुई। इस गोली की तड़तड़ाहट ने नगर पालिका सभासद बाला यादव की जान ले ली।यद्यपि घटना के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

जनपद के थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन पर आज रात्रि 8.30 बजे नगर पालिका के सभासद तथा सपा नेता बाला यादव की हौसला बुलंद बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों सहित आस पास थानों की पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर छान बीन का कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि 8.30 बजे बाला यादव सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर खडे होकर अपने कुछ लोगों से बात कर रहे थे। तभी हौसला बुलंद  बदमाशो ने स्टेशन पर पहुंच कर बाला यादव को लक्ष्य करके गोलियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमे गोली लगने से जख्मी बाला यादव घटना स्थल पर गिर पड़े और वही पर उनकी मौत हो गयी। इस गोली कान्ड की घटना से जनपद में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। पुलिस अभी हत्या के कारणों के बिषय में कुछ बताने की स्थिति मे नहीं है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस घटना की तेजी से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।  अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। अब देखना यह है कि योगी की पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक कैसे पहुँचती है ?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट