विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली

पट्टीनरेन्द्रपुर (खुटहन) जौनपुर।


सर्वोच्च न्यायालय से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अयोध्या में बन रहे प्रभु 

श्री राम जी के भव्य मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत सोमवार को जौनपुर जिले के खुटहन खण्ड के पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी सम्मानित गण,बाजार के व्यापारी बंधु एवं स्वामी विवेकानन्द शाखा के सभी स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।


कार्यक्रम का संचालन सह जिला सम्पर्क प्रमुख आर एस एस  श्री धर्मेंद्र अग्रहरी(हिन्दू) जी  ने किया ।राम भक्ति के रस से सराबोर  अभिषेक चौधरी , दीपक सिंह फतेहगढ़, पप्पू निगम, नवीन बरनवाल, सन्तोष अग्रहरी ,  प्रभु श्री राम जी की पालकी को पूरे यात्रा अपने कंधे पर ढोया और राहुल (पुत्तल)ने पूरी यात्रा राम रथ चलाया ।पालकी इतनी मनमोहक बनाई गई थी कि वह जिधर से भी गुजरती थी दर्शनार्थियों की भीड़ लग जाती थी।


इस कार्यक्रम में अमित कुमार अग्रवंशी ,दीपक कुमार गुप्ता नितिन बरनवाल(मंडल कार्यवाह), राना शिवेंद्र सिंह , रणविजय सिंह,, प्रेमचन्द्र गोगा भाई ,राकेश_मिश्रा (राजा) भइया ने पूरे यात्रा में सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारीऔर विकास भाई ने कैमरामैन की जिम्मेदारी उठाई।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माननीय खण्ड संघचालक श्री सुरेन्द्र जी भाईसाहब, विश्व हिन्दू परिषद से डॉ चन्द्रभान गुप्ता जी ( प्रखण्ड अध्यक्ष), श्री सुनील मौर्या जी (प्रखण्ड मंत्री), जौनपुर विभाग के अधिकारी श्री जयनरायण सिंह जी, श्री हृदय जी (खण्ड बौद्धिक प्रमुख), श्री लाल चंद सोनी जी (शाखा कार्यवाह) एवं भारतीय जनता पार्टी से श्री वंशबहादुर पाल (BJP मण्डल अध्यक्ष), श्री राकेश मिश्रा( राजा), श्री दशरथ सिंह जी, नरेन्द्र कुमार जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट