
02 लाख 40 हजार रुपये कीमत के तीन वाहन चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 03, 2021
- 701 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एक दिन के भीतर तीन वाहन चोरी होने की घटना घटित हुई है.अलग अलग क्षेत्रों से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.पहली घटना भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत नूर बेकरी,दर्गारोड़ निवासी ताहीर जाबीर अंसारी अपने रहते घर हाफिज मंजिल के नीचे अपनी एक्टिवा स्कूटर पार्क की थी.जिसे भोर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.बेकरी कारोबारी ताहीर ने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है.पुलिस ने 60 हजार रुपये कीमत के मुद्दे माल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक टी.वी.वाघ कर रहे है।
दूसरी घटना नारपोली पुलिस स्टेशन के कशेली गांव निवासी विशाल गुरुनाथ हेगड़े अपनी टाटा कंपनी की टेंपो कशेली टोल नाका के पास पार्क किया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है. नारपोली पुलिस ने 1,25,000 कीमत के टेंपो चोरी का मामला दर्ज कर लिया है तीसरी घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत अवचित पाडा निवासी इमामुद्दीन जलालुद्दीन अंसारी अपनी मोटरसाइकिल दारुलफला मस्जिद के सामने पार्क किया था.जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 60 हजार रुपये के मुद्देमाल चोरी की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। प्रतिदिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत निर्माण हुआ है।
रिपोर्टर