बेसिक शिक्षा मंत्री का अरसिया में विधायक द्वारा भव्य स्वागत

सुइथाकला, जौनपुर।

जनपद जौनपुर में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश का आगमन आदरणीय श्री रमेश मिश्र ,विधायक बदलापुर   के पैतृक  आवास  पर हुआ । विधायक जी के घर पहुँचने से पूर्व  सर्वप्रथम  प्राथमिक शिक्षक संघ एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई सुईथाकला ने उनका कलान चौराहे पर भव्य स्वागत किया।


तत्पश्चात मंत्री जी श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज ,कलान गए वहां उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।वहां से श्री रमेश मिश्रा जी विधायक बदलापुर के पैतृक निवास अरसिया में उनके बड़े पिताजी की श्रद्धांजलि सभा में  सम्मिलित हुए ।माननीय विधायक  जी के आवास पर  शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा गोपनीयआख्या , पुरानी  पेंशन एवं आयकर आगणन  के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया व शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में वार्ता की गई जिस पर माननीय मंत्री जी ने  त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधिमंडल  मे  सतीश सिंह ,उमेश तिवारी, पारसनाथ यादव, दुष्यंत मिश्रा, रणंजय सिंह, सुधाकर सिंह, पंकज सिंह, सुधीर सिंह, अजय मिश्र,  अरविंद  यादव त्रिवेणी प्रसाद ,विरेंद्र  सिंह,संजय  सिंह आदि शिक्षक  सम्मिलित हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट