जौनपुर- युवती को गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या

खुटहन, जौनपुर।

जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के सौरैया गांव में  प्रेम में पागल एक युवक  ने एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार लिया जिससे युवक की मौके पर ही  मौत हो गई  और शिक्षिका  की हालत नाजुक बनी हुई है । दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में  हड़कम्प मच गया है ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की का नाम नीतू यादव है जिसकी उम्र 22 वर्ष व  निवास सौरैंया गाँव है।  

युवक ने युवती को गोली क्यों मारी और खुद को भी  गोली मारकर  मौत को क्यों गले लगाया? यह सब जाँच का विषय है। 


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन  थाना क्षेत्र के सौरैया ग्राम सभा की नीतू यादव पुत्री रामचंद्र यादव, खुटहन स्थित किसी प्राइवेट विद्यालय से पढ़ा कर लौट रही थी तभी घुघुरी सुल्तानपुर ग्राम निवासी अंकुर यादव पुत्र रामचंद्र यादव   ने लड़की को घर के निकट रास्ते में रोककर गोली मार दिया।  लड़की के सीने में एक गोली लगी है और एक गोली गर्दन से खरोचती हुई निकल गई जिससे लड़की बेसुध हालत में गिर पड़ी और उसके बाद लड़के ने अपनी कनपटी से बंदूक सटाकर गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी  मौत हो गई। लड़की के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल किया किंतु संपर्क नहीं हो सका और लड़की की हालत खराब होता देखकर  मोटरसाइकिल पर बिठाकर थाने पर लाए। थाना अध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने घायल लड़की की हालत अत्यंत गंभीर देख कर तुरंत जिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गए। लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लड़के द्वारा लड़की को गोली मारने के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।

सबसे अहम बात यह है कि जनपद में एक माह के अंदर कई वारदातें ऐसी हुई जिनमें गोली कांड हुआ है । सरेराह होती इन घटनाओं से निपटने में निरास पुलिस की हालत देख आम जनता के मन में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है । आखिर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग हथियार लोग कहां से प्राप्त करते हैं ? दूसरे उनका सरेराह निडर होकर प्रयोग भी करते हैं जिससे प्रशासन की लापरवाही की पोल खुलती है और सरकार की छवि भी धूमिल होती है। जनपद के पुलिस विभाग को जगह जगह  गुप्त तरीके जाँच  करके ऐसे हथियारबंद लोगों को पकड़ना चाहिए।  उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजना चाहिए और अवैध असलहों के निर्माण स्थल का पता लगाना चाहिये जिससे इस तरह की होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट