कल्याण डोम्बिवली में कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार

कल्याण ।। एक बार फिर से कल्याण डोम्बिवली में कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है इस नए आंकड़े के साथ जहां कोरोना वायरस का संकट बढ़ गया है वही कडोमपा एक बार फिर से सख्त होती जा रही है ।

ताजे आंकड़े के अनुसार शनिवार को कल्याण डोम्बिवली मनपाअंतर्गत 147 नए मामले सामने आये है जिनमे कल्याण पूर्व 27, कल्याण पश्चिम 39, डोम्बिवली पूर्व 49, डोम्बिवली पश्चिम 25, मांडा टिटवाला 5 तो मोहना में 2 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल संख्या 60648 तक जा पहुची है लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मनपा सज्ज हो गयी है और नियमो की अनदेखी करनेवालों पर कार्यवाई करने से पीछे नही हट रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट