
पार्क में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2021
- 344 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी में वृद्धि हो रही है.जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता बना हुआ है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव देवी मंदिर के बगल, फेना पाडा निवासी संजय शंकर शिगांरे ( सेवानिवृत्त कर्मचारी) अपनी हिरो होंडा मोटरसाइकिल MH 04,JD 0901 टावरे स्टेडियम के पीछे, गेट के पास पार्क किया था.जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है.भोईवाडा पुलिस ने 35 हजार रुपये कीमत के मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस नाईक जितेंद्र खलगें कर रहे है।
रिपोर्टर