भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश के चलते भारत बन्द रहा सफल - अबू आसिम आजमी

मुम्बई ।  समाजवादी पार्टी के आह्वान पर सोमवार को गोवंडी, शिवाजीनगर और मुंबई समेत पुरे महाराष्ट्र में भारतबंद सफल रहा। गोवंडी में बंद के दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी के मुंबई / महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ रैली निकाली गई। रैली के दौरान आजमी ने बताया कि देश मे आज भाजपा सरकार के खिलाफ बहुत आधिक आक्रोश है। लोग काफी अधिक गुस्से में हैं ।इसी कारण भारत बन्द सफल रहा । लोगों ने स्वयं अपनी दुकान ,कारोबार बंद किया और भारत बन्द का समर्थन किया। समाजवादी पार्टी ने विपक्ष द्वारा पुकारे गए भारत बन्द का समर्थन किया था । इसके तहत अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मानखुर्द शिवाजी नगर में जगह- जगह रैली निकाली और बंद का समर्थन किया ।इस दौरान स्थानीय नागरिक बढ़चढ़कर रैली में शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ भारत बन्द का समर्थन किया । लोगों ने  अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी और बन्द का समर्थन किया।  कुलाबा में भी आजमी के नेतृत्व में रैली निकाली गई । यहां भी लोगों ने बन्द का समर्थन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की ।आजमी ने यहां लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार ने देश को मुश्किल में डाल दिया है । डॉलर की कीमत 72 रुपये हो गया है । पेट्रोल, डीजल और रसोईगैस की कीमतें आसमान छू रही है ।इस तरह महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है । उन्होंने बताया कि लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है ।इस कारण लोगों के आगे आकर बन्द का समर्थन किया  ।आजमी ने कहा कि किसी भो राजनीतिक दल ने जबर्दस्ती बन्द नही किया,बल्कि लोग स्वेच्छा से बन्द का समर्थन किया । शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए आजमी ने कहा कि एक तरफ शिवसेना भाजपा सरकार की बुराई करती है तो दूसरी तरफ सत्ता का सुख भी शिवसेना ले रही है। यह गलत है। आजमी ने बताया कि दवा दुकान ,अस्पताल और अन्य जरूरी सेवा को छोड़कर सभी दुकान प्रतिष्ठान बंद रहे ।बन्द पूरी तरह सफल रहा ।आजमी ने कहा मुम्बई समेत भीवंडी ,मुम्ब्रा, ठाणे, कल्याण, नासिक, मीरा - भाइंदर, औरंगाबाद, जालना, धुलिया, बिड, नांदेड, लातूर, अकोला, मालेगाव, नागपुर - कामठी, यवतमाल सहित पुरे महाराष्ट्र में सपा का भारत बंद सफल रहा | गोवंडी में सपा की रैली में अबू आसिम आज़मी के साथ नगरसेवक अख्तर कुरैशी,नगरसेवक रुकसाना सिद्दीकी, नगरसेवक शायरा फहद आजमी,नगरसेवक आयशा रफीक शेख, इरफ़ान खान, मुंबई सचिव अबरार अहमद सिद्दीकी, महाराष्ट्र महासचिव जुल्फेकर आजमी, तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख, मुंबई सचिव अयूब शेकासन, युवा नेता जमीर खान उर्फ़ बबलू, नाजीम सिद्दीकी उपस्थित थे ! इसीतरह मुंबई के छह जिल्हाध्यक्ष नूर महोम्मद मुन्ना, फवाज मेमन, निसार खान, गिरजाशंकर यादव, चंद्रप्रकाश मिश्रा, युनुस शेख और भिवंडी से अरफात शेख, जुबेर शेख, रिजवान मिस्टर, सलीम नोमानी, एस. पी. यादव, सुग्गी यादव, हसीना अंसारी, एजाज चाचा इसी प्रकार मुंबई व महाराष्ट्रा के सभी जिला तालुका  वार्ड  के कार्यकर्ताओ  ने भारत बंद में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट