कल्याण डोम्बिवली में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना ने तेजी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है लगातार तेजी से बढ़ रही मरीजो की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है 

ताजे आंकड़े के अनुसार गुरुवार को कल्याण डोम्बिवली मनपाअंतर्गत 227 नए मामले सामने आये है इनमें से 2 लोगो की मौत हो चुकी है जिनमे कल्याण पूर्व 34, कल्याण पश्चिम 96, डोम्बिवली पूर्व 53, डोम्बिवली पश्चिम 37, मांडा टिटवाला 4 तो मोहना में 3 नए मामले सामने आए है अब तक कोरोना मरीजो की कुल 60000 डिस्चार्ज हो चुके है तो अब तक 1414 मरीजो का उपचार चल रहा है आज 95 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही दूसरी तरफ मनपा ने मास्क ना पहननेवालो पर फिर से कार्यवाई शुरू कर दिया है तीन दिनों में करीबन 2 लाख के पार जुर्माना वसूला जा चुका है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट