
अज्ञात कारणों से लगी आग, पशुओं का चारा जलकर खाक
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 26, 2021
- 370 views
करीमपुर खुर्द , जौनपुर।
जनपद जौनपुर के खुटहन विकास खण्ड और सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गाँव में जानवरों को चारे के रूप में प्रयोग के लिये रखे पुवाल में लगी आग से पूरा पुवाल जलकर खाक हो गया ।
प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार करीमपुर निवासी ईश नारायण मिश्रा व उनके घर वाले अपने खेतों में काम पर गए थे। दिन के करीब 10:00 बजे के आसपास पशुओं के चारे के लिए रखे पुआल में लगी आग देखकर गांव के किसी व्यक्ति ने चिल्लाना शुरू किया जिससे गांव के लोग दौड़ कर आए व पंपिंग सेट चलाकर सभी लोगों ने पानी डालने का कार्य किया किंतु तब तक पुवाल के कई ढेर जल चुके थे। ईश नारायण मिश्र ने करीब 12 जानवर पाल रखे हैं । इस दुर्घटना से उनके सामने इतने पशुओं के चारे के प्रबंध की गम्भीर समस्या उतपन्न हो गई है। ईश नारायण मिश्र के पास कृषि व उसपर आधारित पशुपालन ही जीविका का साधन है। पशुचारे के अभाव में पशुओं को। पालना बहुत समस्या का कार्य है। देखना यह है कि इस स्थिति में शासन प्रशासन उस किसान की किस प्रकार से मदद करेगा जिससे उन पशुओं के जीवन की रक्षा हो सके व गरीब किसान की आजीविका इस समस्या से उबर सके।
रिपोर्टर