विशाल जन आंदोलन म्हात्रे के नेतृत्व में

कल्याण - सोनारपाड़ा में किसानों की जमीन को बिल्डरों को बेचे जाने के विरोध में ग्रामीणों ने विशाल जन आंदोलन किया आंदोलन के शेतकरी भूमीपुत्र अन्याय निवारण संघर्ष समिती प्रमुख गणेश म्हात्रे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पुलिस वाले अपने वर्दी को कलंकित करने का काम करते है जब न्यायालय ने उक्त भूमि पर मनाई आदेश दिया है तो वे बिल्डर को सुरक्षा दे भुसम्पादन क्यो करवा रहे है इसके विरोध में शेतकरी संघटन ने भूअभिलेख कार्यालय पर आंदोलन कर निवेदन सौपा है ।

                 विदित हो कि सोनार पाड़ा में गोग्रास भिक्षा संस्था की जमीन सन 1938 में धर्मदाय आयुक्त को अंधेरे में रखकर अजय अशर नामक बिल्डर को बेच दिया गया था जबकि इस जमीन पर स्थानिक भूमिपुत्रों का कुल संरक्षित किया गया था इसकी जानकारी होते ही किसानों ने शेतकरी संघटन के बैनर तले विशाल आंदोलन भी किया था तब न्यायालय ने जमीन के संपादन पर रोक लगा दिया था लेकिन बिल्डर पुलिस का सहारा लेकर पुलिस सुरक्षा के बीच भुसम्पादन करवाना चाहा जिसकी जानकारी होते ही किसानों ने कल्याण के भूअभिलेख उपाधीक्षक कार्यालय पर मोर्चा निकाल ज्ञापन सौंपा उनकी मांग थी कि उनके साथ न्याय हो और जो भी बिल्डर का सहयोग कर रहे है उनपर कार्यवाई हो बता दे कि गणेश म्हात्रे भाजपा के कार्यकर्ता है और मनपा में भाजपा की ही सत्ता है उसके बावजूद भाजपा के ही कार्यकर्ता न्याय के लिए आंदोलन कर रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट