
ठगबाज गायक का बड़ा खुलासा, एक साथ कई कार्यक्रमों का सट्टा लेने वाला माँ को भी नहीं बख्सा! पत्रकार एच पी तिवारी
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Mar 02, 2021
- 863 views
पिछले एक महीने से लगातार मेरा नाम भदोही जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा का विषय बना हुआ था कारण सिर्फ एक कि मेरे माध्यम से नवंबर महीने में होने वाले एक भागवत कथा जिसका आयोजन अयोध्या के बस्ती जिले में मेरे मित्र पंडित अतुल शास्त्री एवं कथा वाचक कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री ज्योतिषाचार्य जी के द्वारा हुआ था। जिसमे भदोही के गायक मेरे बड़े भाई जिला द्विवेदी जी को उन्होंने भजन संध्या के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया था। भदोही से अयोध्या जाकर 3 दिनों तक कार्यक्रम संपन्न करने के पश्चात वे अपनी माता जी के बीमारी का झूठा बहाना बनाकर वहाँ से लौट आये और उसके ठीक दूसरे दिन उनके सुनिश्चित जौनपुर जिले में होने वाले पूर्व नियोजित तिलकोत्सव का कार्यक्रम ज्यादा पैसों में संपन्न किया।
भदोही सहित पूर्वांचल वासियों से एक सवाल की क्या पैसे के आगे किसी व्यक्ति का कोई आत्म सम्मान नहीं होता? जिसके घर पर दस दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा हो क्या उस कार्यक्रम को कुछ ज्यादा पैसों के लालच में छोड़कर आना एक कलाकार के लिए उचित था? प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजक मंडल ने इनके द्वारा किये गए 4 दिनों के कार्यक्रम का उचित धन देकर इन्हें वहाँ से सम्मान सहित विदा किया था। परन्तु लगातार जिला द्विवेदी जी द्वारा सोशल मीडिया पर एक संत पर इनके व इनके सहयोगीयों द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप्प पोस्ट कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जो कि किसी धार्मिक भावना को आहत करने जैसा महापाप है।
मैं भदोही के जन मानस से आग्रह करूंगा कि आप सभी इस वीडियो को अंत तक देखें और दोनों पक्षों की बात सुनें ताकि आपको भी समाज मे रहने वाले ऐसे लोगों की सच्चाई का पता चले जो कि पैसों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस पोस्ट पर आप सभी एक न्यायिक कमेंट जरूर करें… जल्द ही मिलेंगे कार्यक्रम के भाग – 2 में कुछ और तथ्यों के साथ।
मैं पूरे प्रोग्राम का साक्षीदार हूँ। अपने आप को प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी जी से बड़ा गायक बताने वाला, चंद रुपयों के लिए माँ को अधमरा बताकर पूर्वनियोजित तिलकोत्सव के सट्टा में नाचने, गाने के लिए श्रीमद्भागवत जैसे महान धार्मिक अनुष्ठान को बीच में छोड़कर जाने वाला भदोही का अपने आप को महान लोकगायक बताने वाला जिला द्विवेदी एक नम्बर का धोखेबाज है। जो अपनी माँ का सगा नहीं उससे यही अपेक्षा की जा सकती है। एक सच्चे ईमानदार दोस्त सुशील को भी नहीं बख्शा। कथावाचक कौशलेन्द्र शास्त्री जी व पंडित अतुल शास्त्री जी को अपना गुरु मानने वाले जिला ने फेसबुक पर पोस्ट कर झूठा आरोप लगाकर अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके फ़ेसबुकिया मित्रों ने बिना जाने समझे गंदी गंदी गालियां दी। यह बहुत बड़ा मानहानि किया है एक प्रतिष्ठित आचार्य का। जिला पूरे ब्राह्मण समाज के लिए कलंक है। इनके ऊपर मानहानि का दावा अवश्य करना होगा। सभी फेसबुक मित्रों से अनुरोध है कि बिना सच्चाई जाने किसी के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें। जब सच्चाई आप सभी के समझ है तो ऐसे गायक का बहिष्कार करें।
रिपोर्टर