श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा के छठवें दिन रुक्मिणी मंगल की कथा

भेला, जौनपुर


जौनपुर जिले के भेला ग्राम सभा में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा के अन्तर्गत षष्ठम दिवस की कथा में 

जनपद अम्बेडकर नगर से पधारे पूज्य आचार्य श्री विकासानन्द तिवारी जी के द्वारा धूम धाम से रुक्मणी मंगल की कथा का महा महोत्सव मनाया गया  । पूज्य महाराज श्री के द्वारा अम्बेडकर नगर अकबरपुर में त्रिभाषा आधारित  सप्तर्षि वेद विद्या पीठ का निर्माण किया गया है जिसमें वैदिक बटुकों को वेदादि विषयों के सहित भगवद्गीता आंग्ल भाषा एवं मार्शल आर्ट की शिक्षा दी जाती है । 


पूज्य महाराज श्री का मुख्य लक्ष है कि सनातन धर्म की पुनर्स्थापना हो और सम्पूर्ण विश्व में वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार हो ।

वेद विद्या पीठ के अध्यक्ष पूज्य महाराज श्री के पिता श्री आचार्य श्री गिरीशानन्द तिवारी जी  की अध्यक्षता में वेद विद्या पीठ का निर्माण किया गया किया है ।


वेद विद्या  पीठ के, आचार्य श्री संदीप मिश्र‌ जी वेदाचार्य, अविरल शास्त्री जी व्याकरणाचार्य, कृष्णानंद शास्त्री, आचार्य महेश जी, प्रदीप जी इन समस्त आचार्यो के अथक प्रयास से वेद विद्या को आगे बढ़ाने का प्रयत्न किया जा रहा है पूज्य महाराज श्री का  ध्येय है कि भारत वर्ष के प्रत्येक जनपद में वेद विद्या पीठ की स्थापना हो जिससे भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट