पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊँचगाँव में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्या

ऊँचगाँव, सुइथाकला, जौनपुर।


 जौनपुर जिले के सुइथाकला विकास खण्ड के ऊँचगाँव ग्रामसभा में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने चौपाल में जनता की समस्याओं को सुना।  कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया।  एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभिनंदन किया । 


जिलाधिकारी मनीष वर्मा जी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही हैं और उनमें जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें जिले के उच्च अधिकारी गाँव में चौपाल लगाकर उनका भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। चौपाल में जन शिकायतों का तत्काल निस्तारण भी कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जो अति संवेदनशील बूथ हैं, वहां भ्रमण करके सम्भावित शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से सुदूर गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया जा रहा है। कुछ समय बाद अन्य गांव में भी चौपाल लगाकर आम जनता की शिकायतों की सुनवाई करके उनका निस्तारण कराया जाएगा। सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने कराए गए कार्यों का विवरण डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया।


 एसडीओ रोशन जमील ने बताया कि बजाज कंपनी द्वारा सर्वे कराया जा चुका है शासन से जैसे ही धन प्राप्त होगा तुरंत गांव में विद्युतीकरण कराया जाएगा। इसके अलावा 222 नंबर पोल तथा 14 ट्रांसफार्मर भी लगेंगे। एसडीओ ने कहा झटपट पोर्टल तथा निवेश मित्र एप पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। नए विद्युत कनेक्शन धारकों के लिए झटपट पोर्टल पर 50 किलो वाट तक तथा उससे अधिक किलो वाट पर निवेश मित्र एप पर ऑनलाइन आवेदन आप करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में एक मुफ्त बिजली का बिल जमा करने वालों को छूट मिलेगी और एक मुफ्त बिजली का बिल जमा करके उपभोक्ता छूट का लाभ प्राप्त करें।


प्रधान प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने गाँव में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों में करीब 35 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, 250 परिवारों के लिये शौचालय प्राप्त हुआ है। मनरेगा के तहत खड़ंजा का निर्माण, चकरोड तथा नाली आदि का निर्माण आदि कराया गया। 


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एमपी सिंह, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी राम दरस यादव सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट