भिवंडी में ८० हजार रुपये का कपडा ताखा चोरी।

भिवंडी शहर के नागांव  रोड स्थित एफ    कॉम्प्लेक्स में रहने वाले व्यापारी के कारखाने से मजदूर ८० हजार रुपये का ४० कपडा ताखा चोरी कर फरार होने की घटना  हुई है। उक्त कपडा ताखा चोरी का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज किया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहमद हारून मोहमद अब्बास अंसारी (६२) नामक व्यापारी का पावरलूम कारखाना संचालित है जिसमें   सरफराज अंसारी नामक मजदूर काम कर रहा था जिसने कारखााने में रखा ८०  हजार रुपये कीमत का तैयार कपडा सफेद रंग का कुल ४० ताखा चोरी कर फरार हो गया है। उक्त चोरी प्रकरण का शांतीनगर पुुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस नाईक राणे कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट