कसरोटी बहियार में भीषण आग लगी से लाखों की संपत्ति हुई राख

जमुई ।। गिद्धौर  महाराज के कशरोटी बहियार में भीषण आग लगी से लगभग 40 से 50 धान की पूंजर में आग लगने से 40 से 50 लाख का नुकसान हो गया है। किसानों का कहना है कि आग इतने उग्र हो रहा था कि आग को बुझाना बहुत ही मुश्किल था ।जबकि यह मौका ए वारदात पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी लेकिन लगभग 4 से 5 दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद भी आग को अभी तक काबू नहीं पाया गया है ।किसानों में बहुत मायूसी है जिस तरह से आग देखा गया आग को बुझाने में जेसीबी का भी सहयोग लिया गया लेकिन शाम 3:00 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। मौके पर मौजूद किधर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार गीता और अंचलाधिकारी रीता कुमारी की मौजूदगी में आग पर काबू पाया जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट