मुंंबई से गोरखपुर के लिये स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 9 अप्रैल से शुरू

मुंबई।। मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले की वजह से वहां से प्रवासी लोगों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है। ऐसे में मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है।

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 01093 के फेरे बढ़ा दिए हैं। अब यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गोरखपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन की जगह छह दिन चलेगी। यह ट्रेन 10, 11, 15, 17 और 18 अप्रैल को चलेगी।

यह ट्रेन पूरी तरह से रिजर्व्ड रहेगी। कंफर्म टिकट के बिना इसमें कोई भी व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकेगा। इसके लिए कल यानी 9 अप्रैल से बुकिंग शुरू होगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को कुछ स्पेशल चार्ज का भी भुगतान करना होगा।

उधर वेस्टर्न रेलवे ने भी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 05068 में कल यानी 9 अप्रैल से द्वितीय श्रेणी के तीन कोच बढ़ा दिए हैं। इससे गोरखपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट