भिवंडी में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए नोडल अधिकारी की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2021
- 419 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है जिसके कारण मनपा आयुक्त ने कई प्राइवेट अस्पतालों को कोव्हिड से संक्रमित मरीज़ों का उपचार के लिए मान्यता दी है इसके साथ ही कोव्हिड मरीज़ों के लिए बेड आरक्षित किया है। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना तथा आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन का वितरण करने के लिए मनपा के वैद्यकिय आरोग्य विभाग के कार्यालयीन अधिक्षक अशोक जाधव को नोडल अधिकारी तथा आर.सी.एच. विभाग के प्रोग्राम मैनेजर प्रविण भडांरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है वही पर मनपा उपायुक्त (मुख्यालय) ने नव नियुक्ति दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि अन्न व औषध प्रशासन अधिकारी के मदत से शहर तथा ग्रामीण परिसर के कोव्हिड हेल्थ सेंटर व कोव्हिड अस्पतालों में आवश्यकतानुसार समय पर ऑक्सीजन की सप्लाई करनी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होना चाहिए.आने वाले दो सप्ताह में स्थिति गंभीर बन सकती है।
रिपोर्टर