
स्कूल विद्यार्थियों के साथ मारपीट ; रॅगिंग की आशंका ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 14, 2018
- 470 views
भिवंडी शहर के धामणकर नाका क्षेत्र स्थित पोद्दार हाईस्कूल में दो विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी विद्यार्थी गट द्वारा मारपीट करने की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त घटना के बाद रॅगिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथमेश अशोक खोपटकर (१९ ),व प्रथमेश जाधव (१८) नामक मारपीट के शिकार हुए विद्यार्थियों के नाम हैं। इन दोनों विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धी गट के रोहन वानखेडे (१९) व सहपाठी ने मिलकर मारपीट कर गंभीर जखमी कर दिया है तथा प्रथमेश का मोबाइल तोडकर नुकसान कर दिया है। उक्त प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय आर.बी.फड कर रहे हैं।
रिपोर्टर