अगर आप एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे तो रहिए सावधान.. कही आप भी ना हो जाये शिकार

एसी बोगी में भी चोरों ने मचा रखा है उत्पात... पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार


मुंबई ।। अगर आप मेल ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो होशियार हो जाइए इन ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है अभी हाल ही में 6 चोरों को पुलिस ने कल्याण से गिरफ्तार किया था इसके पश्चात शनिवार को फिर एक बार हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री का सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया फिलहाल पुलिस ने छानबीन करते हुए इस चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है लगातार मेल ट्रेनों में हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए अब लोगों को खुद भी सावधान होने की जरूरत है क्योंकि चोर अब सिर्फ स्लीपर बोगियों में ही नहीं वरन वातानुकूलित बोगी(एसी) से भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

यू तो मेल ट्रेनों में चोरी की वारदातें अक्सर होती रहती है परंतु इस कोरोना काल में भी चोर अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है यह चोर इतने शातिर हो गए है कि मेल ट्रेनों में अपनी बुकिंग कराते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं ऐसा ही एक मामला शनिवार को मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस में सामने आया ट्रेन नंबर 02322 से अजय कुमार यादव मुंबई सीएसटी से प्रयागराज के लिए एसी कोच से सफर कर रहे थे भुसावल पहुंचते-पहुंचते किसी चोर ने उनका सोने चांदी से भरा बैग उड़ा लिया जब इसकी जानकारी अजय को लगी तो उन्होंने जीआरपीएफ में उक्त चोरी की शिकायत दर्ज करा दी जिसके आधार पर पुलिस ने भुसावल स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तभी उनकी नजर एक शख्स पर गयी जो की संदेहास्पद स्थिति में बोगी से एक बैग लेकर भुसावल स्टेशन पर उतर रहा था पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू किया तो आरक्षण चार्ट से पता चला कि वह संदेहास्पद व्यक्ति इसी ट्रेन में सुभम अहमद(38) के नाम से सफर कर रहा था और अधिक गहनता से जांच के बाद मामूल हुआ कि भुसावल से सीएसटी के लिए ट्रेन नंबर 02810 से कोच नंबर S-4 के बर्थ नंबर 42 का रिजर्वेसन सुभम के नाम पर हैं जिसके पश्चात ASI प्रेम चौधरी ने स्टाफ को साथ लेकर एक टीम बनाकर संदिग्ध पर वाच रखा और स्टेशन पर आते ही उसे पकड़ लिया पूछने पर उसने अपना नाम सुभम अहमद जहीर अहमद उम्र 42 वर्ष पता मुम्ब्रा भाजी मार्केट कुदवी बिल्डिंग रूम नंबर 42 मुम्ब्रा जिला ठाणे बताया तथा सुबह की चोरी करना कबूल किया। चेक करने पर उसके पास उक्त यात्री के पास से चोरी किये गये सभी सामान बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 145000 रुपये है उक्त संबंध में भुसावल जीआरपी द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट