
प्रियंका उर्फ रिंका हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश, एकतरफा प्रेम में हुई थी हत्या
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- May 21, 2021
- 886 views
जमदरा, जौनपुर।
जनपद जौनपर के सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में रविवार को हुई प्रियंका गौड़ उर्फ रिंका हत्याकांड का पुलिस ने शीघ्रता से खुलासा कर दिया है। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना का पर्दाफाश कर दिया। इस खूनी वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अपराधी गौरीशंकर को काल डिटेल व सर्विलांस और मुखबिर के सहयोग से पुलिस ने भुसौडी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी के पास से हत्या की घटना मे प्रयोग किया गया एक चाकू, दो मोबाईल फोन व एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने पुलिस के इस घटना के शीघ्र खुलासे पर क्षेत्राधिकारी व उनकी पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
इस घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने मीडिया को बताया कि घर में सो रही प्रियंका उर्फ रिंका गौड़ की रविवार की रात धारदार हथियार से उसके फुफेरे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी थी।सोमवार की सुबह कमरे में उसका खून से लथपथ शव मिला था। मृतका रिंका की माता कुमारी देवी की तहरीर पर पुलिस ने भुसौड़ी गाँव निवासी उसके फुफेरे भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस की पूँछतांछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रिश्ते में उसका फुफेरा भाई लगता था और उससे प्रेम करता था तथा उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन भाई-बहन का रिश्ता होने के कारण लड़की व उसके घर वाले भी इस रिश्ते के लिये तैयार नहीं हो रहे थे । जिसके बाद आवेश में आकर मैने उसकी हत्या कर दी।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां जयप्रकाश सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर 23 वर्षीय अभियुक्त गौरीशंकर उर्फ चंचाली पुत्र भुल्लन गौड निवासी ग्राम भुसौडी थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को गुरुवार की रात्रि को भुसौडी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त दो मोबाईल फोन, पल्सर बाइक तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
रिपोर्टर