भिवंडी के सरकारी राशन दुकानदार कार्ड धारकों से कर रहे लूट

लाॅक डाउन में आऐ अनाज के बदले मांगे जाते है 20 रुपये

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कारोबार, उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए है.राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए लाॅक डाउन लगा रखा हुआ है.वही पर गरीबों को केन्द्र व राज्य सरकार ने मुफ्त में अनाज वितरण कर रही है.किन्तु 37 फ भिवंडी के सरकारी राशन दुकानदार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंर्तगत आऐ मुफ्त अनाज के बदले राशन कार्ड धारकों से 20 रुपये का सर्विस चार्ज लेने का मामला प्रकाश में आया है. राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर अखिल भारतीय अंसारी‌‌ महासंघ के अध्यक्ष अलताफ हुसैन अंसारी ने भिवंडी राशनिंग अधिकारी को निवेदन पत्र देकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. निवेदन पत्र के अनुसार 37 फ भिवंडी 
के सरकारी राशन दुकानें पर PMKAYA व CMKAYA योजना अंर्तगत मुफ्त में राशन कार्ड धारकों को अनाज का वितरण किया जाना चाहिए. किन्तु शांतिनगर, गौसिया मस्जिद के पास स्थित 37 फ भिवंडी दुकान क्रमांक 244,139 के  कोटेदार ने मुफ्त अनाज देने के बदले कार्ड धारकों से प्रति कार्ड 20 रुपये के हिसाब से सर्विस चार्ज की वसूली करता है. कार्ड धारक कोटेदार से जब इसका कारण पूछा तो कोटदार ने कहा कि हमे वजन करने वालो की पगार तथा दुकान का किराया देना पड़ता है इन लोगों को पैसा कहां से दिया जायें। इसलिए ज्यादा पैसा नहीं लेने के बजाय केवल 20 रुपये लिया जा रहा है.जिसकी शिकायत अंसारी महासंघ के अध्यक्ष अलताफ अंसारी ने भिवंडी के राशन अधिकारी को निवेदन पत्र देकर किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट