भिवंडी खड़क रोड़ पर बंद पड़े सड़क चौड़ीकरण काम फिर शुरू

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने सड़क चौड़ीकरण करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है.इसी क्रम में खड़क रोड़ पर भी सड़क चौड़ीकरण काम शुरू किया था किन्तु अड़चन आने के बाद इसे मनपा प्रशासन ने रोक दिया था.जिसे आज आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया व उपायुक्त अतिक्रमण दीपक झिंजाड के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति क्रमांक 05 के सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर व बीट निरीक्षक अरविन्द घुगरे ने अपने दल बल के साथ सड़क चौड़ीकरण करने का काम‌ पुनः शुरू किया है.इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण में अड़चन आ रहे कोटरगेट खड़कपाडा घर नंबर 62 पर स्थित इमारत जो अधूरा तोड़ कर काम रूका पड़ा था उसे भी तोड़ने का काम शुरू किया.इसी तरह इस इमारत के सामने सर्वें नबर 54 पर सड़क चौड़ीकरण करने में बाधा बन रही दो केबिन को भी तोड़ दिया गया है तथा आगे भी मनपा इंजीनियरों द्वारा किये गये मार्किग के अनुसार तोड़क कार्रवाई की जा रही है.जिसके कारण एक बार फिर खड़क पाडा परिसर में हलचल पैदा हो गयी है.वही पर तोड़क कार्रवाई के समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट