महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन.सैकड़ों लोग हुए शामिल

भिवंडी।। कांग्रेस कमिटी की प्रदेश महासचिव रानी अग्रवाल महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों, आदिवासी,किसानों,मजदूरों के परिजनों को साडी वितरित किया गया तथा किसानों को सम्मानित करके किसान सम्मान दिवस मनाया गया,किसानों को फूल हार, कपडा वितरित करते हुए विविध कार्यक्रम  आयोजित किया गया था.इसी प्रकार 11 बजे गौरसई गांव स्थित आदिवासियों व किसानो को सम्मान व आदिवासी महिलाओं को साडी वितरित किया गया है.प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के जन्मदिन के अवसर पर गौरसई गांव के युवकों ने रानी अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस मे प्रवेश किया.इसी प्रकार 1.30 बजे के समय दरमियान भिवंडी कांग्रेस कमिटी के मध्यवर्ती कार्यालय में मजदूर,महिलाओं को साडी वितरित व जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाया गया। तथा 3.30 बजे रावजी नगर कल्याण रोड स्थित पूर्व नगरसेविका श्रीमती गीता चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ श्रीमती रानी अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया व घरेलू मजदूर महिलओं को साडी वितरित किया.उक्त अवसर पर रानी अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस महासचिव,पूर्व सांसद सुरेश टावरे, प्रदेश कांग्रेस महासचिव तारिक फारूकी,भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन, इरफान पटेल, श्रीमति परवीन खान, अशफाक हाशमी, शाने हरडीकर, एडवोकेट अब्दुल बाकी अंसारी, पत्रकार तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट