कोरोना टीकाकरण में रुचि नहीं ले रहे ग्रामीण, जागरूकता की सख्त आवश्यकता

सुइथाकला , जौनपुर।

जनपद जौनपुर के सुइथाकला विकास खण्ड के भेला गाँव में कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण अभियान के तहत 22 जून 2021 को प्राथमिक विद्यालय पर लेखपाल रविंद्र कुमार सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी रामबहादुर, एनम वंदना  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सुनीता सिंह ,मीरा सिंह व टीम द्वारा टीकाकरण का कार्य संपन्न हुआ जिसमें कुल 54 लोगों का टीकाकरण हुआ।


 इस टीकाकरण में 45 साल से ऊपर उम्र के लोगों का टीकाकरण हुआ । संख्या की दृष्टि से इतने कम लोगों का टीकाकरण होना चिंता विषय है। कोरोना जैसी बीमारी जो वैश्विक महामारी बन चुकी है उसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है किंतु टीकाकरण के प्रति फैलेले अनावश्यक भ्रम की वजह से लोगों में टीकाकरण के प्रति उदासीनता दिखाई दे रही है ।


 यदि लोगों का सहयोग इस अभियान में नहीं रहेगा तो सरकार के सारे प्रयास व्यर्थ हो जाएंगे और यह महामारी देश के स्वास्थ्य व अर्थव्यवस्था दोनों पर हानिकारक प्रभाव बनाए रखेगी। आम लोगों का भी कर्तव्य है कि वह जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए कोरोना महामारी से खुद को सुरक्षित रखने हेतु अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिये टीका लगवाएँ और अन्य लोगों को भी प्ररित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट