किसानों की मांग पर बीडीओ ने करवाया नाला की खुदाई किसानों ने दिया धन्यवाद

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद ( कैमूर )।। जल निकाशी की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए राहत की खबर मिली है। किसानों के आग्रह पर बीडीओ ने जल जमाव दूर करने के लिए दो किमी लंबी पईन की खुदाई कराई  । पईन की खुदाई के बाद किसानों में खुशी है। किसानों ने बीडीओ से मिलकर जल जमाव से निजात दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।पिछले 10 सालों से किसान जल जमाव से जूझ रहे थे अधिकारियों से मिलकर जल जमाव दूर करने की मांग कर रहे थे।।पाढी चांद झीझनी कोनहरा आदि गाँव के किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल जल जमाव से खत्म हो जाता था। समय से भारी बारिश ने किसानों के धान की बिचडा जल जमाव से पुरी तरह डुबकर बर्बाद हो गया। किसानों ने बीडीओ को पत्र देकर तत्काल पईन की खुदाई करने की मांग की। बरसात का मौसम होने के बावजूद बीडीओ ने नीजी संसाधन से पोक लैण्ड मंगाकर पईन की सफाई कराई। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने बताया बरसात के मौसम में कोई सरकारी योजना नहीं थी जिससे पईन की सफाई खुदाई कराई जाय। उन्होंने कहा किसानों की समस्या जमीनी थी पईन की सफाई बहुत आवश्यक थी। तत्काल पईन की सफाई खुदाई के लिए किसी प्रकार के सरकारी मद का प्रावधान नहीं होने के चलते नीजी संसाधन से पईन की सफाई एवं खुदाई कराने का निर्णय लिया। बीडीओ ने कहा दो किमी लंबी पईन की सफाई एवं खुदाई पोक लैण्ड से ही संभव था। पोक लैण्ड के द्वारा दो दिन में दो किमी लंबी पईन की सफाई एवं खुदाई की गई। पईन की सफाई एवं खुदाई से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखण्ड मुख्यालय थाना परिसर चांद गाँव एवं सैकड़ों एकड़ में जल जमाव से निजात मिल जायेगी। चांद गाँव के प्रदीप पाण्डेय परमानंद सिंह शैलेश कुमार ओमप्रकाश सिंह आदि ने बताया कि पईन की सफाई एवं खुदाई से किसानों को बहुत राहत मिलेगी। पईन जाम होने से सैकड़ों एकड़ जमीन एवं प्रखण्ड मुख्यालय थाना परिसर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल जमाव हो जाता था। बीडीओ ने नीजी संसाधन से पईन की खुदाई से किसानों में खुशी की लहर है। पिछले 10 सालों से किसान पईन की सफाई एवं खुदाई की मांग कर रहे थे। मोहम्मद पुर से मसहूर पईन से सिचाई के साथ साथ जल निकासी किया जाता था। पईन जाम होने से से चांद पाढी कोनहरा आदि गाँव में जल जमाव हो जाता था। पईन की सफाई एवं खुदाई हो जाने से किसानों जल जमाव से निजात मिलेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट