भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने 09 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

देशी बंदूक सहित 13 मोटरसाइकिल कुल 12 लाख रुपये का मुद्देमाल बरामद

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 के परिसीमा अंर्तगत चैन स्नैचिंग,जबरन मोबाइल छिनौती, दो पहिया वाहन चोरी,घरफोडी, डकैती, प्रतिबंधित अम्लीय पदार्थों की हेराफेरी व बिक्री जैसे अनेक अपराधिक घटनाएं दररोज घटित हो रही थी.आतंक मचाऐ चोरो तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भिवंडी पुलिस ने कमर कसी हुई थी.इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 अपराध का खुलासा करते हुए 12 लाख 81 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है.इन 16 अपराधों में घरफोडी, डकैती, वाहन चोरी तथा प्रतिबंधित अम्लीय पदार्थों की हेराफेरी व बिक्री जैसे संगीन अपराध शामिल है.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने शांतिनगर पुलिस द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद के दौरान दी है।

शांतिनगर पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक निलेश जाधव तथा उनकी टीम ने गुप्त सूचनादारों द्वारा जानकारी प्राप्त कर शातिर व रिकार्डधारी अपराधी मलंग यासर जाफरी और मोहम्मद इम्तियाज़ अंसारी को पिरानी पाडा स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया.इन अपराधियों से गहन पूछताछ करने पर भिवंडी सहित नवीं मुंबई, मुंब्रा आदि शहरों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चोरी कर लायी गयी 08 मोटरसाइकिल, 05 बेवारस मोटरसाइकिल, एक सोने की चैन सहित कुल 08 लाख 30 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है।
 
शांतिनगर पुलिस ने अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए  रात्रि पहर में गश्त बढ़ा दी थी.इसके साथ ही मुख्य नुक्कड़ों पर नाकाबंदी कर पुलिस बल तैनात कर दिया है.पुलिस गश्त के दौरान लगभग 2:30 बजे रात में एक कार में सवार मोहम्मद नोमान नूरअली अंसारी ,जहांगीर दाऊद शेख ,नफीस उर्फ राजू शहाबुद्दीन अन्सारी से पूछताछ तथा तलाशी ली गयी थी.तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर, गुप्ती आदि शस्त्र बरामद किया गया था.इन तीनों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह टेमघर स्थित आशापूरा ज्वेलर्स दुकान पर डाका डालने और डकैती करने जा रहे थे.पुलिस की सतर्कता से इन चोरों को अपराध करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

गायत्रीनगर दत्त मंदिर के पास स्थित एक मकान से 04 किलो 78 ग्राम गांजा बरामद हुआ था जिसकी बाज़ार कीमत 81 हजार 560 रुपए थी.इस मामले में हुसैन मोहम्मद अंसारी नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ ही संजय नगर परिसर से 10 हजार कीमत की नशा में इस्तेमाल होने वाली गोलियाँ व दवाइयां बरामद किया गया था.इस मामले में इमरान मोहम्मद मोहज्जम इस्लाम शेख, अरफात मोहम्मद इस्लाम शेख व मोहम्मद अकरम अंसारी वाहिद अंसारी उर्फ बाबा डिंग डांग कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम तैयार कर लगभग 12 लाख 91 हजार 80 रुपये का मुद्देमाल बरामद कर 16 अपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है.इसमें अभी तक 09 अपराधिक किस्म के लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनसे अभी भी पूछताछ जारी है.भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद के दौरान इस प्रकार की जानकारी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट