भिवंडी मनपा कर्मचारियों के विभागों में फेर बदल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 30, 2021
- 697 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 04 शहर विकास विभाग में बीट निरीक्षक पद पर कार्यरत लहानु लहांगे ( क्लर्क) बीमारी के कारण छुट्टी पर चलें गयें जिसके कारण शहर विकास विभाग का बीट निरीक्षक पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा था.इसी का फायदा उठाते हुए भूमाफिया व बिल्डरो ने अवैध निर्माण के कार्यो में तेजी आयी हुई थी.जिस पर अंकुश लगाने के लिए मनपा आयुक्त के आदेशानुसार योगेश गोडसे उपायुक्त ( मुख्यालय) ने प्रभाग समिति क्रमांक 02 में कार्यरत महेन्द्र हरिश्चंद्र जाधव (क्लर्क) को प्रभाग समिति क्रमांक 04 के शहर विकास विभाग में बीट निरीक्षक पद पर नियुक्ति की है. इसी तरह इस पद पर कार्यरत महॆश लहानु लहांगे ( क्लर्क) को प्रभाग समिति क्रमांक 04 में ही असिस्मेंट विभाग में क्लर्क पद संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही इसी प्रभाग समिति में कार्यरत अमोल वारघडे ( क्लर्क) को शहर विकास विभाग में सहायक बीट निरीक्षक पद पर तैनात किया है.सुत्रों की माने तो बीट निरीक्षक पद पर कर्मचारियों की नियुक्ति होने से बिल्डरो में खलबली मची हुई है.
रिपोर्टर