
सरकारी जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 04, 2021
- 582 views
सुइथाकला, जौनपुर।
जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के आदेश के अनुपालन के क्रम में सुईथाकला ग्रामसभा में पन्नालाल गौतम द्वारा सरकारी भीटे की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए तहसीलदार अभिषेक कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। अवैध कब्जेदार पन्नालाल वहाँ पुलिस प्रशासन से भिड़ गया और किसी भी कीमत पर जमीन खाली करने को तैयार नहीं था । उसी समय अतिक्रमण करने वालों और पुलिस के बीच बवाल मच गया जिससे पुलिस भाग खड़ी हुई किंतु क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे।
प्रशासन का सख्त रुख देखकर सारी भीड़ भाग खड़ी हुई । उसके बाद जेसीबी मशीन द्वारा अवैध कब्जे से सरकारी भीटे की जमीन को खाली कराया गया। स्थानीय लोग प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे जिसके कारण प्रशासन को सख्त रुख अपनाना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला, उप निरीक्षक सुधीर कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी से अतिक्रमण को हटवाया जा सका।
ऐसा ही अतिक्रमण ब्लाक के लगभग गाँवो में है। सम्भव है प्रशासन उन पर भी संज्ञान लेकर उन्हें अतिक्रमण से मुक्त करवाने का कार्य करे।।
रिपोर्टर